भागलपुर, मई 14 -- बाईपास थाना क्षेत्र के खीरीबांध पंचायत स्थित मुखेरिया गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मुख्य सड़क भागलपुर-जगदीशपुर से लेकर बाईपास सड़क सहित अन्य जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही। मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर जाने तक पुलिस हर लोगों को रोक-टोक रही थी। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोदीपुर और सबौर थाना क्षेत्र में भी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक था, लेकिन हल्के वाहन को पुलिस चेक पोस्ट से गुजरना पड़ता था। हालांकि मुख्यमंत्री के जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। कई जगहों पर पुलिस तैनाती के साथ दंडाधिकारी को भी लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...