मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक की ओर से जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक बुधवार 6 अगस्त को दोपहर दो बजे के बाद महानगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कांठ रोड से आने वाली बसें शेरुआ चौराहा, अगवानपुर बाईपास से होते हुए टीएमयू कट से हाईवे पर जाकर पाकबड़ा, संभल कट से हनुमानमूर्ति होते हुए शहर में आएंगी और इसी रास्ते से वापस जाएंगी। दिल्ली रोड की बसें भी संभल कट से हनुमानमूर्ति होते हुए शहर में आएंगी और उसी रास्ते से जाएंगी। इसके अलावा 24वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित जनसभा के मद्देनजर कांठ रोड पर छोटे वाहन भी डायवर्ट किए जाएंगे। ऑटो और कार जैसे छोटे वाहनों का आगवामन पीएसी तिराहा से कमिश्नर आवास, सीपीएच, डिफेंस तिराहा, अटल पथ सिविल...