नोएडा, मार्च 5 -- नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आठ मार्च को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां भी एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने शारदा अस्पताल के सभी उच्च अधिकारियों से मिलकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के बारे में बातचीत की। स्थानीय सांसद से औपचारिक मुलाकात सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा से सोमवार को औपचारिक मुलाकात की। यह मुलाकात सेक्टर-27 में की। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा ने जिले में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...