नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा-ग्रेटर नोएडा दौरे के दौरान गुरुवार को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे। इसके लिए करीब दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। इनमें पांच कंपनी पीएसी से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जिले के थे। कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से योगी आदित्यनाथ दिल्ली रवाना हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा के दौरे पर आए। सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा इंतजाम को लेकर पिछले कई दिन से अधिकारी बैठक कर रहे थे। जिले के पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त पीएसी व सैकड़ों पुलिसकर्मी गैर जनपद से आए। इनमें एएसपी, एसीपी से लेकर 50 से अधिक निरीक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती गुरुवार सुबह से ही कर दी गई थी। प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए ट्रै...