धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शनिवार को डीसी माधवी मिश्रा तथा एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम के दिन वाहनों की पार्किंग, वाहन पास, ट्रैफिक प्लान इत्यादि को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। भवन प्रमंडल को स्टेज, पंडाल इत्यादि की जांच करने, अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन तैनात करने सहित संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...