दरभंगा, अगस्त 8 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार ने गुरुवार को एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली नि: शुल्क बिल कर दिया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से मिलना है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री का आगामी 12 अगस्त को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद प्रस्तावित है। संवाद का लाइव टेलीकास्ट जिले के कई चयनित स्थलों पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में चार स्थानों का चयन किया गया...