सीवान, अगस्त 13 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिजली कंपनी के निर्देश पर प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का प्रखंड में चार अलग- अलग स्थानों पर शिविर लगाकर प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का प्रखंड परिसर के साथ - साथ बलहां एराजी पंचायत के सहसा, विलासपुर में पंचायत सरकर भवन और सराय पड़ौली में उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में भी आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संचालन बिजली कंपनी के कनीय अभियंता नदीम हसन ने किया। उपभोक्ताओं को पटना में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम में उनके संबोधन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। इस अवसर पर प्रखंड परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार विशाल ने कहा...