जमशेदपुर, जून 3 -- पोटका की सात वर्षीय सोनामणि सबर को अब बेहतर इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को बच्ची को जमशेदपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, सोनामणि को दिन में धुंधला दिखाई देता है जबकि रात में बिल्कुल नहीं दिखता। उसके चेहरे पर काले धब्बे भी हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर डीसी को निर्देश देते हुए बच्ची की स्थिति पर संज्ञान लेने को कहा था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट कर मामले की गंभीरता को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने पोटका सीएचसी के प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़ को बच्ची को देखने और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने को कहा। डॉ. रजनी ने बच्ची ...