पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पीलीभीत/जहानाबाद। मुख्यमंत्री के फोटो को आपत्तिजनक तरीके से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में जहानाबाद पुलिस ने दो और कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी ने कानून व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निबटेगी। थाना जहानाबाद में तैनात उप निरीक्षक ज्ञान चंद्र ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उन्हें जानकारी मिली कि थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बारात भोज निवासी दिलशाद पुत्र शब्बीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी है। जब उन्होंने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्...