बेगुसराय, मई 8 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर प्रशासन द्रुत गति से तैयारी करने में लगे हुए हैं। नीतीश कुमार खेलगांव बरौनी में नवनिर्मित स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। साथ ही चल रहे खेल में खिलाड़ियों से मिलते हुए संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री का पिढौली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर अनुमंडल मैदान में उतरने के बाद खेलगांव के लिए रवाना होंगे। खेलगांव के बाद पिढ़ौली में 4.10 में डॉ अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों को अनुदान की राशि, चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड , प्रोत्साहन राशि आदि का...