फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद स्वच्छता पखवाड़े का असर दिखाई नहीं दे रहा है। सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। दूसरी तरफ नगर निगम आयुक्त सफाई कार्य में योगदान देने के लिए कर्मचारियों को सम्मानित कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन का अभियान औपचारिकताओं तक सीमित हो कर रह गया है। शहर में नगर निगम की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम की टीम और जनप्रतिनिधि अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर सफाई करते है। जबकि नीलम-रेलवे रोड, बाटा चौक, बाटा-हार्डवेयर रोड, सेक्टर-23 स्थित लखानी चौक, डबुआ मंडी रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नगर निगम की तरफ से दावा किया गया है कि शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त खुद सफाई कर्मचारि...