गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। टाउनशिप और मेडिसिटी योजना से प्रभावित जंगल सिकरी और खोराबार के निवासियों ने मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेशों के बावजूद अब तक समाधान न मिलने पर कमिश्नर अनिल ढींगरा से सोमवार को मिल कर गुहार लगाई। कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में लिखा कि वे गोरखपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित कर उन्हें न्याय दिलाएं। कमीश्नर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जीडीए अधिकारियों संग बैठक कर इस समस्या का समाधान कराएंगे। ज्ञापन में लिखा गया है कि 15 जुलाई 2023 को एनेक्सी भवन, तारामंडल (गोरखपुर) में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के तहत प्रभावित क्षेत्र के पक्के मकानों को सुरक्षित रखा जाए और उन्हें अधिग्रहण से मुक्त किया जाए। बैठक में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जि...