भभुआ, सितम्बर 20 -- डीएम ने जिले के सभी विभागों के अफसरों व कर्मियों को जारी किया निर्देश विशेष परिस्थिति में डीएम से आदेश लेने के बाद ही मुख्यालय छोडें़गे अफसर (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम, शारदीय नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सभी अफसरों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। इस आशय का पत्र डीएम सुनील कुमार द्वारा अफसरों व कर्मियों को निर्गत किया है। पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। डीएम द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि इस बार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक दशहरा का त्योहार मनाया जाना है। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कैमूर में आगमन भी इसी माह में संभावि...