जहानाबाद, फरवरी 14 -- नगर सेवा टेंपो का परिचालन रहा बंद, लोगों को हुई परेशानी मुख्य बाजार में कम संख्या में पहुंचे लोग, व्यवसाय पर पड़ा असर जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर काको के धरहरा और काजीसराय कार्यक्रम स्थल व शहर के निचली रोड में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के अलावा अरवल मोड़, राजा बाजार अंडरपास, कलेक्ट्रेट और सर्किट हाउस जाने वाली सड़क के चप्पे - चप्पे पर अधिकारी व पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। गुरुवार की दोपहर से ही प्रतिनियुक्त कर्मियों ने अपनी ड्यूटी संभाल ली थी। प्रगति यात्रा को लेकर डेढ़ हजार से अधिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों व अन्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। सुरक्षा को लेकर शहर के कई स्थानों पर सड़क के दोनों तरफ बांस - बल...