मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब पूरे परवान पर चढ़ गया है। जिले के विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर तैयारी अब अंतिम चरण पर पहुंच गया है। जिस रूट से अधिकारी गुजरेंगे उस रास्ते को सजाया संवारा जा रहा है। सरकारी भवनों के साथ ही स्कूलों का रंग-रोगन कर सुंदरता प्रदान की गई है। अधिकारियों के साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल व जदयू के वरिष्ठ नेता सौरभ निधि नौवागढ़ी मैदान के साथ ही चड़ौन के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन व खेल मैदान में चल रहे तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में डीडीसी अजीत कुमार सिंह, एसडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह,एसडीपीओ राजेश कुमार ने कार्य करा रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीडीसी ने कहा कि तैयारी में किसी भी प्रकार...