समस्तीपुर, जुलाई 14 -- सरायरंजन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। आगमन की सूचना पर डीएम सहित विभागीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। जलसंसाधन विभाग के अपर सचिव देवेंद्र प्रोज्ज्वल, सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं पटोरी एसडीओ विकास कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया। बताते चलें कि सरायरंजन से गुजरने वाली यमुआरी एवं बलान नदी की उड़ाही, गाद सफाई कर दोनों नदियों के जीर्णोद्धार कार्यक्रम, मणिका एस एच 88 से राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय नरघोघी सड़क चौड़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाना है। इसके लिए मुसापुर भुषणी चौक पर मुख्यमंत्री के लिए मंच और पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं मण...