भभुआ, फरवरी 18 -- कलेक्ट्रेट पथ में वाहनों का परिचालन नहीं होने से परेशान रहे परीक्षार्थी अखलासपुर बस पड़ाव से अपने समान संग पैदल यात्रा करते दिखे लोग (प्रगति यात्रा) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री के आवागमन को लेकर जिला मुख्यालय स्थित भभुआ शहर के कलक्ट्रेट पथ में करीब एक घंटे तक वाहनों का परिचालन व आमजनों का आवागमन बाधित रहा। मुख्यमंत्री के लिए कृषि विभाग के पास बनाए गए हेलीपैड से उतरकर अफसरों के साथ बैठक करने के लिए कलक्ट्रेट जाना था। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा इस पथ में शहर के उत्तरी छोर पर स्थित अखलासपुर बस पड़ाव और कैमूर स्तंभ के पास बैरियर लगाकर आमलोगों के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रशासन द्वारा शहर के जयप्रकाश चौक पर भी पुलिस अफसर एवं जवानों को खड़ा कर शहर में आने वाले वाहनों को रोका जा ...