गोपालगंज, सितम्बर 16 -- कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को डीएम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर की चर्चा कार्यक्रम स्थल पर सभी विभाग अपनी संबंधित योजनाओं व उपलब्धियों का स्टॉल लगाकर करेंगे प्रदर्शनी फोटो नंबर 22:- कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को बैठक करते डीएम पवन कुमार सिन्हा, डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एडीएम राजेश्वरी पांडेय और अन्य पदाधिकारीगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 19 सितंबर को जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। निर्देश दिया कि जिले के सभी विभाग कार्...