भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। निगम की टीम को सबौर क्षेत्र में भी सफाई कार्य में लगाया गया है। नगर निगम की जलकल शाखा प्रभारी के नेतृत्व में सबौर के बहादुरपुर स्थित बालिका उच्च विद्यालय के पास बनाए गए तालाब की सफाई की जा रही है। इसमें नगर निगम के साजो सामान के अलावा 22 मजदूरों को लगाया गया है। इसके अलावा निगम की स्वास्थ्य शाखा की टीम द्वारा मुख्यमंत्री के यात्रा रूट की सफाई के अलावा पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि मुख्यमंत्री के यात्रा रूट की सफाई में नियमित कर्मचारियों के अलावा 50 मजदूरों को लगाया गया है। सुबह से ही टीम सफाई कार्य में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...