जहानाबाद, नवम्बर 8 -- जगह-जगह पर तैनात किए गए थे पुलिस बल घोसी निज़ संवाददाता घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज हाई स्कूल का मैदान में शनिवार की दोपहर चुनावी सभा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई थी। हुलासगंज के इर्द-गिर के इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसको लेकर स्थानीय पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया था। पुलिस हुलासगंज पहुंचने वाले विभिन्न सड़क मार्ग पर आ जा रहे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की गहन तलाशी कर रही थी। मुख्यमंत्री के चुनावी भाषण को सुनने को लेकर घोसी, मोदनगंज एवं काको के इलाके से भारी संख्या में लोग हुलासगंज पहुंच रहे थे। मुख्यमंत्री के चुनावी सभा में शामिल होने को लेकर लोग दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े बसों के माध्यम से लोगों को हुल...