लखीसराय, फरवरी 4 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तिथि में बदलाव के बाद प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। पहले उनका आगमन 8 फरवरी को तय था, लेकिन अब वे 6 फरवरी को ही जिले में पहुंचेंगे। इस बदलाव के कारण जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर प्रशासन ने एहतियातन दो स्थानों पर हेलीपैड का निर्माण करवाया है।पहले से तय बालगुदर के पास एनएच-80 किनारे हेलीपैड के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा, अब जिला समाहरणालय के समीप स्थित गांधी मैदान में भी एक और हेलीपैड बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जाएगा। इस निर्माण कार्य की देखरेख स्वयं एडीएम सुधांशु शेखर कर रहे हैं।मुख्यमंत्री के बद...