जमुई, मई 25 -- झाझा, नगर संवाददाता मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना में कथित रूप से अवैध वसूली की ग्रामीणों ने जेई से शिकायत की है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत झाझा प्रखंड के जुड़पनिया आदिवासी टोला में चल रहे कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खेतों में बिजली पोल लगाने के एवज में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से रुपये वसूले जा रहे हैं। ग्रामीण अपने आवेदन में लिखा है कि गौरव सिंह नामक व्यक्ति प्रत्येक किसान से 500 रूपया की मांग कर रहे हैं। यह राशि बिजली पोल लगाने के नाम पर ली जा रही है, जबकि योजना पूर्णत: नि:शुल्क है और इसका लाभ किसानों को बिना किसी शुल्क के मिलना चाहिए। इस संबंध में आशा सोरेन, मंटू बास्के, अर्जुन टुडू, पांडेय वास्के, छोटका वास्के, किशुन सोरेन एवं भैया मुर्मू समेत कई ग्र...