चंदौली, जून 17 -- चंदौली। आपदा में जान गंवाने वाले जिले के किसानों के पीड़ित आश्रितों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत सोमवार को प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 109 कृषक आश्रित परिवारों को पांच करोड़, सात लाख, 60 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने कृषक परिवारों को प्रतीकात्मक चेक वितिरत किया। इससे पहले इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल, विधायक सुशील सिंह और जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने किया। इस दौरान चिह्नित किसानों के आश्रित परिवारों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की किसानों और उनके परिवारों के प्रति प्रत...