शामली, जून 17 -- सोमवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत आश्रित परिवारों को सहायता राशि का वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार शामली में एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, एडीएम सत्येन्द्र सिंह, एडीएम न्यायिक परमानन्द झा, एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया, नायाब तहसीलदार गौरव कुमार आदि लाभार्थियों द्वारा लाइव प्रसारण सुना गया। इसके उपरांत तहसीलवार जिसमें तहसील शामली में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 7 गांव कैडी, लिसाढ, बधैव कन्नूखेडा, काबडौत, उमरपुर, करोड़ी, बुटराडा, तहसील कैराना में 4 गांव भूरा, तितरवाडा, दभेडी बुजुर्ग, कांधला मोहल्ला खैल, व तहसील ऊन के 5 गांव ताना, बिडौली साद...