पीलीभीत, जनवरी 29 -- डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उप्र कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावा पत्रावलियों के निस्तारण प्रक्रिया की समीक्षा की गई। बैठक में 69 आवेदनों में से 31 पीड़ित परिवरों को पांच पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन जरूर करें। पांचों तहसीलों से कुल प्राप्त आवेदन 69 में से 31 पीड़ित परिवारों को आर्थिक स्वीकृति दी गई है। कुल आवेदन में से 31 स्वीकृत, नौ आपात्र,एक लंबित व 28 आवेदन दावों की पुनः जांच होगी। बैठक में एडीएम विरा समेत एसडीएम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...