महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 82 लाभार्थी परिवारों को पांच-पांच लाख की सहायता राशि का चेक वितरित किया गया। चेक वितरण सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के आंबेडकर नगर में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इन लाभार्थियों में सड़क दुर्घटना, आग से जलने की घटनाओं आदि में दिव्यांग हुए किसान और मृतक किसानों के परिवारों के सदस्य शामिल हैं। पनियरा विधायक ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनका योगदान अतुलनीय है। सरकार हर संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। सदर विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत, किसानों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है। कहा कि सरकार कि...