सहारनपुर, जून 17 -- सहारनपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 95 लाभार्थियों को 4.55 करोड़ रूपये स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अंबेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। जिले में ये कार्यक्रम कलक्ट्रेट सभागार सहित तहसीलों में भी आयोजित हुआ। जिले में योजना में 95 लाभार्थियों को चार करोड पचपन लाख पचास हजार रूपये की धनराशि की स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें 60 लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में 2.87 करोड एवं तहसील स्तर पर हुए कार्यक्रमों में 35 लाभार्थियों को 1.6850 करोड की धनराशि की स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी, विधायक नकुड मुकेश चौध...