कौशाम्बी, जून 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को धनराशि वितरण का मुख्य कार्यक्रम सोमवार को अम्बेडकर नगर में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सहायता धनराशि का चेक प्रदान किया। इसका सीधा प्रसारण कलक्ट्रेट परिसर के उदयन सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत मंझनपुर के 28 लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। ...