शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- पटना देवकली से आगे बदायूं बार्ङर से कांकरकठा मोड़ तक लगभग 51 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण को मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है। लंबे समय से इस महत्वपूर्ण सड़क के सुधार और विस्तार की मांग जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता द्वारा उठाई जा रही थी। स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जानकारी के अनुसार चौड़ीकरण कार्य पर करीब 240 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़क के उन्नयन के बाद न केवल यात्रियों को सुगम आवागमन मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलने की उम्मीद है। बेहतर सड़क से व्यापार, कृषि उत्पादों के परिवहन और आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी। चौङ़ीकरण होने के बाद इस मार्ग पर आने वाले प्रमुख कस्बो कलान व मिर्जापुर के लोगो को आए दिन लगने वाले जाम से भी राहत मिल सकेगी। स्थानीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा...