अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- फोटो : - डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग व डी-ब्रीफिंग की - जिलेभर के फोर्स के अलावा रेंज के जिलों से भी बुलाए गए अधिकारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमांन संभालेगे। इसमें जिलेभर के फोर्स के अलावा रेंज के हाथरस, एटा व कासगंज से भी अधिकारी शामिल हैं। वहीं, एक-एक पीएसी व आरएएफ लगाई गई है। डीएम संजीव रंजन व एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने शनिवार देर शाम अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग, डी-ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। कहा कि ▪️ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर निर्धारित समय पर पहुंचेंगे। ▪️अभिसूचना इकाई द्वारा विशेष निगर...