बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जदयू की ओर से विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत के उपलक्ष्य में गुरुवार को कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह किया गया। जिलेभर से जुटे कार्यकर्ताओं को पार्टी का गमछा ओढ़ाकर पार्टी के मत्री, विधायक व नेताओं ने उनका इस जीत के लिए आभार जताया। पार्टी नेताओं ने इस जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समावेशी नीति व कार्यकर्ताओं की मेहनत को श्रेय दिया। हालांकि पार्टी नेताओं ने स्थानीय कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान विश्वासघात का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली। दूसरी ओर मटिहानी के तत्कालीन विधायक राजकुमार सिंह की पराजय पर पार्टी नेताओं का दर्द उभरकर सामने आ गया। बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का जमकर...