बाराबंकी, नवम्बर 10 -- आमंत्रण के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर पीले अक्षत बांटे जा रहे फतेहपुर। सीएम योगी की 11 नवम्बर को होने वाली सभा के जरिए क्षेत्र में सामाजिक तेवर के नए प्रतिमान गढ़ने की तैयारी है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित योगी की जनसभा राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता का संदेश देती नजर आएगी। जनसभा एक रहोगे, नेक रहोगे नारे को साकार करेगी। कार्यक्रम के गुलदस्ते में हर वर्ग के फूल शामिल किये गए है। यही कारण है कि जनसभा के प्रचार में भाजपा का नाम या चुनाव चिन्ह सीधे तौर पर शामिल नहीं है। प्रचार वाहनों को पार्टी के झंडे से दूर रखा गया है। पम्पलेट व ज्यादातर होर्डिंग्स पर भाजपा का नाम या कमल निशान मौजूद नहीं है। सभा में बुलावे के लिए आयोजक मंडल के लोग समाज के हर वर्ग से सम्पर्क कर रहे हैं। आमंत्रण के लिए नगर व ग्रामीण ...