देहरादून, दिसम्बर 5 -- फॉलोअप - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था औचक निरीक्षण, अब सुधार नजर आ रहा - सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने, यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने के दिए थे निर्देश देहरादून,वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पूर्व आईएसबीटी का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उनकी सख्ती के बाद यहां बदलाव नजर आने लगा है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आईएसबीटी परिसर में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर, बसों के रूट संचालन समेत सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा और ज्यादा बेहतर हुई हैं। यात्री सूचना बोर्ड और एनाउंसमेंट सिस्टम को ठीक कराया गया ह...