मुंगेर, सितम्बर 29 -- तारापुर/असरगंज, हिटी। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी निखिल धनराज ने रविवार को तारापुर अनुमंडल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने असरगंज में 12 करोड़ की लागत से बनने वाले धर्मशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि, यह पर्यटन की दृष्टि से उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने असरगंज में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज और मकवा मौजा में उद्योग क्षेत्र के लिए चयनित 500 एकड़ भूमि का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य, खेल और सड़क परियोजनाएं: लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माणिकपुर में प्रस्तावित स्टेडियम तथा तारापुर में आरसीडी द्वारा बनाए जाने वाले रिंग रोड की प्रग...