फरीदाबाद, मई 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन और डबुआ मंडी में होने वाली जन आभार रैली के चलते रविवार को डबुआ मंडी पूरी तरह बंद रहेगी। मुख्यमंत्री मंडी परिसर में स्थित फ्रूट मंडी के कवर शेड में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विधायक सतीश फागना ने तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम बड़खल एवं मार्केट कमेटी प्रशासक त्रिलोक चंद ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक मंडी में किसी भी प्रकार की कृषि संबंधी गतिविधि नहीं होगी। हालांकि, मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली सेक्टर-16 की मंडी निर्धारित समय पर खुली रहेगी, जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में कोई परेशानी न हो। जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...