सीवान, जून 2 -- जीरादेई, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण योजना सोलर स्ट्रीट लाइट प्रखंड में काफी हद तक फेल हो चुकी है। इस योजना में काफी धांधली की शिकायत भी मिली है। जांच कमिटी की गठन की बात सामने भी आई थी, लेकिन आजतक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। इस योजना में सरकार ने सभी पंचायत के वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लक्ष्य था। सोलर स्ट्रीट लाइट लगी भी लेकिन चंद दिनों बाद ही वह सोलर स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी। यह योजना धरासायी होने की मुख्य वजह भारी अनियमितता है। गुणवतापूर्ण तरीके से सोलर स्ट्रीट लाइट की खरीदारी नहीं होना इसकी मुख्य वजह है। जो भी सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी गई है वह लोकल कम्पनी की है जो कि चंद दिनों में ही खराब हो गयी। जब प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगी थी त...