चंदौली, जुलाई 29 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को चंदौली सहित पूर्वांचल के अन्य जिलो के मंत्रियों, विधायकों और एमएलसी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने विधायकों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य और विधायक रमेश जायसवाल ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न गंभीर समस्याओं और रुके हुए निर्माणाधीन कार्यों को शुरू कराने का आग्रह किया। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने अपने क्षेत्र में पंप कैनालों की क्षमता बढ़ाने, अदसड़ उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने, मेडिकल कालेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति लगाने, सैयदराजा का नाम शिवाजी नगर रखने सहित कई अन्य बिंदुओं को सीएम के सामने रखा। विधायक ने कहा कि अन्य मुद्दों को मुख्...