अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़ कर दी। यही नहीं, उसने फोटो को अपनी फेसबुक आईडी से स्टेटस पर लगा दिया। इससे हिंदूवादी आक्रोशित हो उठे और थाने पहुंचकर विरोध जताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रुद्रा पंडित ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे उन पर गो रक्षक विशाल ठाकुर का फोन आया। उन्होंने बताया कि रफीक नाम के युवक ने फेसबुक पर एक स्टेटस लगाया है, जिसमें मुख्यमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ करके उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। इससे उनका मन क्रोधित हो गया। साक्ष्य के साथ उन्होंने थाना सासनी गेट में पहुंचकर तहरीर दी। जांच में पता चला कि आरोपी युवक का नाम रफीक खान है, जो भुजपुरा ठाक...