गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की तिलक राम कॉलोनी निवासी मोहन शर्मा ने उत्तरांचल विहार कॉलोनी निवासी सैफ के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर धमकी भरे गाने के साथ फेसबुक आईडी पर वायरल करने की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की नियत से सोशल मीडिया पर वायरल की है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...