गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। ताजपुरकुर्रा चौकी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह चंदेल की तहरीर पर ताजपुर कुर्रा निवासी आमीर खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दिलदारनगर थाना के निरीक्षक प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया कि चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि एक युवक ने मुख्यमंत्री की तस्वीर को छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक तस्वीर लगाकर भड़काऊ संदेश के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। युवक की पहचान आमीर खान पुत्र जमशेद खान निवासी ताजपुर कुर्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक गुजरात के वापी में है जहां से उसने मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...