जहानाबाद, सितम्बर 10 -- 200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान दो प्रखण्ड कार्यालयों के भवन की रखी जाएगी आधारशिला अरवल, निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। बताया गया है कि अरवल जिले के बंसी प्रखंड में उनकी यात्रा होनी है। तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार निरीक्षण भ्रमण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी बंसी प्रखंड में कैंप कर तैयारी में लगे हुए हैं। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उ...