भभुआ, जनवरी 30 -- प्रखंड मुख्यालय के सभी सरकारी भवन का कराया जा रहा है रंग-रोगन डीएम लगा चुके हैं जनता दरबार, निरीक्षण व बैठकों का जारी है दौर (पेज चार की बॉटम खबर) अधौरा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 18 फरवरी को संभावित प्रगति यात्रा को लेकर अधौरा में प्रशासनिक तैयारी जोरशोर से चल रही है। हर सरकारी भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है। फाइलों को दुरूस्त करने का काम चल रहा है। विभिन्न विभाग के अफसरों द्वारा निरीक्षण व बैठकें की जा रही हैं। पंचायत समिति की 21 जनवरी को हुई पंचायत समिति की बैठक में ही बीडीओ कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा का संकेत जनप्रतिनिधियों को देकर अफसरों व कर्मियों को इसकी तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया था। अगले दिन 22 जनवरी को डीईओ सुमन शर्मा व डीपीओ विकास कुमार डीएन ने प्रखंड के प्राथमिक व म...