सासाराम, फरवरी 16 -- चेनारी। यहां चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे पर लांजी पुल व मिशन स्कूल के समीप पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक दर्जन बाइक जब्त की गई। जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस व अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...