बांका, जून 22 -- बांका। एक संवाददाता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी जुलाई माह से बिहार सरकार के द्वारा दिए जा रहे वृद्धजनों , दिव्यागजनों, और रानी लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए मिलेंगी। उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए करोड़ों लोगों को सम्मान देने का काम किया है। बिहार के एनडीए सरकार ने ही गरीबों वंचित शोषितों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प होकर काम किया है। आज मुख्यमंत्री ने कहा है कि अन्य घोषणा करते हुए कहा है कि जीविका दीदी की सुविधा बढ़ाई जाएगी साथ ही गांवों में गरीबो की बेटी के शादी के लिए विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। आज बिहार सरकार के बिहार के सभी जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए अनेकों ...