फरीदाबाद, अगस्त 6 -- नूंह। ले में मुख्यमंत्री की 288 घोषणाओं में से अब तक 210 को पूरा किया जा चुका है। 27 घोषणाओं पर काम चल रहा है और 35 लंबित हैं। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में सभी विभागों से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि 16 घोषणाएं अमल योग्य नहीं पाई गईं, जबकि शेष पर कार्य प्रगति पर है या लंबित हैं। डब्ल्यूडी, खेल, परिवहन, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों की घोषणाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। पायुक्त ने कहा कि नियमित निगरानी और समन्वय से सभी घोषणाओं का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है। बैठक में जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...