देहरादून, जून 7 -- मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर नगर निगम के टालमटोल को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम देहरादून 75 फीसदी घोषणाओं को दूसरे विभागों की बताकर अपना पल्ला झाड़ चुका है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऐसे मामलों में एक महीने में शासन से विलोपन की अनुमति न मिलने या दूसरे विभाग को हस्तांतरित न होने की स्थिति में विभाग खुद ही घोषणाओं को पूरा करने का काम करेंगे। जिलाधिकारी सविन बसंल ने शनिवार को ऋषिपर्णा सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि देहरादून जिले के लिए मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2021 से अब तक कुल घोषणाओं की 138 घोषणाएं की गई हैं। इनमें लोनिवि की 23, सिंचाई विभाग की 23, शहरी विकास की 16, समाज कल्याण 14, शिक्षा 8, पर्यटन 7, संस्कृति 8, वन 5, ऊर्जा 3, सैनिक कल्याण विभा...