चम्पावत, जून 3 -- चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से की गई घोषणाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता से लेते हुए प्रत्येक अधिकारी व्यक्तिगत रुचि के साथ दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। अनुसचिव ने कहा कि जिन घोषणाओं में बजट स्वीकृत हो चुका है, उनकी कार्यवाही अविलंब प्रारंभ की जाए। वहीं जिन कार्यों के लिए डीपीआर आवश्यक है, उनकी समयबद्ध तैयारी कर अमल में लाया जाए। उन्होंने पेयजल, क्रीड़ा, युवा कल्याण, सूचना, पशुपालन, लोक निर्माण, उद्योग आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो घोषणाएं पूर्णता के निकट हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूर...