बिजनौर, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा का हार्दिक स्वागत किया है। संघ के प्रांतीय मंत्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए बेसिक, माध्यमिक एवं एवं उच्च शिक्षा के शिक्षकों के हितार्थ कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया। संघ के पूर्व जिला मंत्री डॉ महेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि इस योजना से बेसिक, एडिड, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 09 लाख शिक्षक लाभान...