लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट कर फोटो सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने वायरल कर दी। सआदतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सआदतगंज थाने में तैनात दरोगा अजय कुमार चौरसिया ने मुकदमा दर्ज कराया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट की गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। एडिट फोटो वायरल करने वाले की पहचान मंसूरनगर निवासी अजय कुमार चौरसिया के रूप में हुई। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष आर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...