मुरादाबाद, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का छह अगस्त को प्रस्तावित दौरा भीषण बारिश के चलते टलने का आसार है। बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे जहां जनसभा प्रस्तावित है वहां मंच बन चुका टेंट लग चुका लेकिन बारिश से कार्यक्रम होना मुमकिन नहीं लग रहा है। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से प्रशासनिक अफसरों का प्रयास है कि व्यवस्थाएं सुचारु हो जाएं पर बारिश थम नहीं रही। मुख्यमंत्री यहां अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ करने बिलारी तहसील के पीपली गांव जाएंगे इसके बाद मुरादाबाद बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री 1186 करोड़ की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सर्किट हाउस के पीछे मैदान में जो कार्यक्रम स्थल तय है वहां पांडाल भी बन चुका है। भारी बारिश के चलते जल भरवा अफसरों...